Congress President और उनके परिवार को मरने का प्लान | Mallikarjun Kharge | Karnataka Elections | BJP

2023-05-06 1

कर्नाटक चुनाव में गालीगलौज के बाद अब मामला नेताओं के परिवार और नेताओं को मारने तक की बात आगई है. कांग्रेस आरोप लगाया है की बीजेपी के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मारने का प्लान कर रहे थे. इस सिलसिले में कांग्रेस ने एक ऑडियो भी जारी किया है.

इस ऑडियो में दो लोग बात करते हुए नज़र आरहे है जिसमे कांग्रेस ने ये दावा किया है की ये दोनों बीजेपी के नेता है और ये लोग मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मरने की प्लानिंग कर रहे है...

#CongressPresident #MallikarjunKharge #KarnatakaElections2023 #KarnatakaAssemblyElection2023 #BJP #Congress #RandeepSurjewala #HWNews